Advertisement Section

लाखों आंदोलनकारियों के बलिदान और भाजपा सरकार में भारत रत्न पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के आशीर्वाद से हमे पृथक राज्य मिला

Read Time:3 Minute, 23 Second

देहरादून । भाजपा ने राष्ट्रपति की स्थापना दिवस के अवसर पर मौजूदगी को राज्य के गौरवमयी पलों को अधिक शानदार बनाने वाला बताया है । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मौके पर शहीदों को नमन करते हुए कहा, आज हम वहां हैं जहां से रजत जयंती वर्ष 2025 में विकास का स्वर्णिम काल आज स्पष्ट नजर आने लगा है ।

राज्य के 23 वे स्थापना दिवस के अवसर पर श्री भट्ट ने कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर शहीद आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया । इस मौके उन्होंने वहां उपस्थित लोगों समेत समस्त प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी । उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा, लाखों आंदोलनकारियों के बलिदान और भाजपा सरकार में भारत रत्न पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के आशीर्वाद से हमे पृथक राज्य मिला है । जनता को विश्वास है कि राज्य निर्माण के बाद इसके विकास का स्वर्णिम काल लाने का काम भी भाजपा ही करेगी । पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य ने आधारभूत ढांचे और जरूरी व्यवस्थाओं का ऐसा हाइवे तैयार कर दिया है जिस पर विकास की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली है । आज प्रत्येक प्रदेशवासी को 2025 रजत जयंती वर्ष में आने वाले विकास के स्वर्णिम युग का अहसास होने लगा है ।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर महामहिम श्रीमति द्रोपदी मुर्मू की गरिमामयी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इसे राज्यवासियों के लिए सौभाग्यशाली बताया । । उन्होंने कहा, देवभूमि के निर्माण से लेकर विकास में मातृ शक्ति का अतुलनीय योगदान है । स्वाधीनता संग्राम के उपरांत उत्तराखंड राज्य आंदोलन ऐसा पहला अवसर था जिसमे महिलाओं की भूमिका सर्वोच्च रही है । यही वजह है कि मातृ शक्ति के प्रति कृतज्ञ भाव से राज्य में सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण और पंचायत चुनावों में 50 फीसदी भागेदार सुनिश्चित की गई है । लिहाजा देश की मातृ शक्ति के स्वाभिमान और आदिवासी भाई बहिनों के सम्मान की पहचान श्रीमति मुर्मू का हम सबके मध्य होना प्रेरणा देता है । देवभूमि के स्थापना दिवस पर पहली बार देश के सुप्रीम कमांडर की मौजूदगी से आज प्रत्येक राज्यवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्य में महिला नीति को शीघ्र लागू किया जाएगा -जरूरतमंद परिवारों हेतु ’’मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह’’ योजना शुरू की जाएगी
Next post स्वच्छ व स्वस्थ्य हवा वाले माने जाने वाले उत्तराखंड के बड़े नगरों की हवा में प्रदूषण का जहर घुलने लगा है