Advertisement Section

गौ संत गोपाल मणि महाराज के गौधाम में पहुंचे सैकड़ों गौभक्त

Read Time:4 Minute, 5 Second

 

देहरादून। देहरादून थानो स्थित गौमाता-राष्ट्रमाता के ध्वजवाहक गौक्रन्ति अग्रदूत संत गोपाल मणि महाराज द्वारा संचालित गोपाल गोलोक धाम में गोवर्द्धन पूजा उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों गौभक्त उपस्थित हुए। गोवर्द्धन पूजा कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में देहरादून के प्रसिद्ध पैट्रोल पम्प के मालिक गौभक्त बलवीर सिंह पंवार एवं उनकी धर्मपत्नी उषा पंवार पूरे परिवार से साथ गौधाम में उपस्थित होकर गौ पूजन किया साथ ही सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था भी थी। जैसा कि विदित है कि चारों शंकराचार्यों के सानिध्य में संत गोपाल मणि महाराज जी द्वारा आगामी 20 नवंबर गोपाष्टमी को दिल्ली में गौमाता-राष्ट्रमाता महा जनांदोलन करने जा रहे हैं।
मणि महाराज जी इसी कार्यक्रम की व्यस्तता को देखते हुए देहरादून से बाहर हैं उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने आज गौधाम में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी और कहा कि गोवर्धन का मतलब कोई पहाड़ नहीं बल्कि गोवर्धन का मतलब गोवंश का संवर्द्धन अर्थात गायों को बढ़ाना और यह इस देश में तभी सम्भव होगा जब भारत के सरकार गौ को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान देगी। जिसके लिए लाखों गौभक्त 20 नवम्बर को दिल्ली रामलीला मैदान में  पहुंच रहे हैं डॉ बिजल्वाण ने गौधाम में पहुंचे कई मीडिया बंधुओं से बात करते हुए आगे कहा कि आजकल देश में सनातन भारत हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा चल पड़ा है लेकिन इन दोनों के मूल में जो गौमाता है उसके सम्मान की कोई बात नही कर रहा है डॉ बिजल्वाण ने कहा कि यह गाय केवल संत गोपाल मणि महाराज जी की नहीं गाय प्रत्येक हिन्दू की है हर हिंदु गाय को माता मानता है कहता है तो फिर क्यों नही गौ के सम्मान के लिए खड़ा होता है देश में इस समय हिन्दू आस्था को समझने वाली सरकार है ऐसा नहीं कि माननीय प्रधानमंत्री जी नहीं चाहते हैं कि गौ राष्ट्रमाता हो चाहते हैं लेकिन उसके लिए पहले करोड़ो हिंदुओं को एक मंच पर आना पड़ेगा इसलिए हम सभी का आह्वान करते हैं आगामी 20 नवम्बर को सभी लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचकर अपने सनातनी हिंदु होने का परिचय दें। इस अवसर पर शूरवीर सिंह मतुड़ा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय गौक्रन्ति मंच यशवंत सिंह रावत आनन्द सिंह रावत तेजराम नौटियाल तुलसी राम बडोनी रविन्द्र सिंह राणा राधेश्याम महाराज अजयपाल सिंह रावत आनन्द नेगी मंजू नेगी कांति बड़थ्वाल उषा पंवार भारती सेमवाल शांति नौटियाल मधु रतूड़ी सुधा ध्यानी शशि भंडारी नरेंद्र रौथाण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने हिम ज्योति स्कूल की बच्चियों के साथ बाल दिवस मनाया।
Next post प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। कां