हल्द्वानी। गोलज्यू मंदिर हीरानगर में शुक्रवार को 51 जोड़े वर-वधू ने एक ही मंडप में सात फेरे लिए। इस मौके पर विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न कराया। तमाम प्रतिष्ठित व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने सामूहिक विवाह समारोह में पहुंच वर वधू को आशीर्वाद दिया। मंदिर परिसर में सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई थी। इस मौके पर लक्ष्मी संजीव, दुर्गेश विशन, भारती-शिवम, पूजा अनिल समेत 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विधायक विधायक सुमित हृदयेश, मेयर जोगेंद्र रौतेला, वरिष्ठ पार्षद धीरेंद्र रावत, समाजसेवी विशंभर कांडपाल, हरीश रावत समेत पुनर्नवा समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, मीडिया प्रभारी कल्पना रावत आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि समिति पूर्व में भी कन्याओं का सामूहिक विवाह करवा चुकी है। इस मौके पर वर वधू को दान दहेज भी भेंट किया गया।
गोलज्यू मंदिर हीरानगर में शुक्रवार को 51 जोड़े वर-वधू ने एक ही मंडप में सात फेरे लिए।
हल्द्वानी। गोलज्यू मंदिर हीरानगर में शुक्रवार को 51 जोड़े वर-वधू ने एक ही मंडप में सात फेरे लिए। इस मौके पर विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न कराया। तमाम प्रतिष्ठित व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने सामूहिक विवाह समारोह में पहुंच वर वधू को आशीर्वाद दिया। मंदिर परिसर में सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई थी। इस मौके पर लक्ष्मी संजीव, दुर्गेश विशन, भारती-शिवम, पूजा अनिल समेत 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विधायक विधायक सुमित हृदयेश, मेयर जोगेंद्र रौतेला, वरिष्ठ पार्षद धीरेंद्र रावत, समाजसेवी विशंभर कांडपाल, हरीश रावत समेत पुनर्नवा समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, मीडिया प्रभारी कल्पना रावत आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि समिति पूर्व में भी कन्याओं का सामूहिक विवाह करवा चुकी है। इस मौके पर वर वधू को दान दहेज भी भेंट किया गया।