Advertisement Section

कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा हरिद्वार के छात्रों के शैक्षिक भ्रमण दल ने किया विधानसभा का भ्रमण

Read Time:1 Minute, 40 Second

देहरादून। कौशिक पब्लिक स्कूल, इमलीखेड़ा, हरिद्वार के छात्र-छात्राओं का एक समूह शैक्षिक भ्रमण हेतु देहरादून स्थित विधानसभा में पहुंचा, जिसमें कक्षा-8, कक्षा-9 तथा कक्षा-10 के छात्र-छात्राएं शामिल थे। बच्चों ने विधानसभा में सदन की कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा कई प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर विधानसभा में मौजूद संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल भी बच्चों के साथ सदन में पहुंचे। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उन्हंे सदन की कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्कूल द्वारा समय-समय पर इस तरह के शैक्षिक भ्रमणों को आयोजन किया जाना चाहिए। इस तरह के शैक्षिकभ्रमण छात्रों के बौद्धिक और सामाजिक स्तर को बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में आप में से अवश्य कोई न कोई इस सदन में बैठकर हमारे प्रदेश और देश के विकास से जुडे़ हुए कार्य करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर सीएम ने रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया
Next post खेलों में भी हैं बेहतर भविष्य की संभावनायेंः  रेखा आर्या