Advertisement Section

-NueGo के साथ देहरादून से दिल्‍ली, मेरठ और ऋषिकेश की इको फ्रेंडली यात्रा करें

Read Time:4 Minute, 52 Second

 

देहरादून: ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अपनी NueGo सेवा की शुरूआत की है। यह भारत की एक अत्याधुनिक बस सेवा है जिसके माध्‍यम से आप एक शहर से दूसरे शहर तक बड़ी आसानी से यात्रा कर सकते हैं और इससे प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा। यह ब्राण्‍ड देहरादून से दिल्‍ली, मेरठ और ऋषिकेश तक किफायती कीमत पर पर्यावरण के अनुकूल और आरामदायक यात्राओं का वादा करता है। यह पर्यावरण के लिये जिम्‍मेदारी को सबसे अधिक महत्‍व देकर यात्रा के अनुभवों को नये अंदाज में पेश कर रहा है।

देहरादून को मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार का गेटवे कहा जाता है, जोकि अब NueGo के साथ पड़ोसी राज्‍यों की राजधानियों से अच्‍छी तरह कनेक्‍टेड है। NueGo के रुट्स देहरादून से दिल्‍ली, मेरठ और ऋषिकेश कॉरिडोर्स पर चालू हैं। इन मार्गों पर NueGo के कोचेस घंटे के आधार पर चलते हैं, ताकि यात्री किफायती कीमतों पर बिना परेशानी के अपने शहर पहुँच सकें। NueGo के कोचेस में बैठने वाले यात्रियों को न सिर्फ पारंपरिक अपेक्षाओं से ज्‍यादा, एक संतोषजनक अनुभव मिलता है, बल्कि पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने, ऊर्जा बचाने और हवा की गुणवत्‍ता बेहतर बनाने में उनका योगदान भी रहता है।

NueGo पारंपरिक बस यात्रा में शानदार है और इसमें हवाई यात्रा जैसा आराम मिलता है। साथ ही पर्यावरण का भी खास ख्‍याल रखा जाता है। इन मार्गों के यात्री बेजोड़ यात्रा के लिये आश्‍वस्‍त रहते हैं, उन्‍हें सीट पाने में मदद मिलती है, साफ और डिसइंफेक्‍टेड टिश्‍यूज और वाटर बॉटल्‍स मिलती हैं। वे आवाज नहीं करने वालीं, NueGo की एसी इलेक्ट्रिक बसों में शांति से यात्रा कर सकते हैं। कोचेस में अत्‍याधुनिक एडवांसमेन्‍ट्स भी हैं, जो यात्रियों को व्‍यापक सुविधा देते हैं।

NueGo अपने मेहमानों की सुरक्षा और आराम पर खास जोर देता है। यह बात उन्‍नत लॉन्‍जेस की स्‍थापना में बखूबी दिखती है। NueGo के साथ यात्रा के लिये इंतजार कर रहे यात्री इन लॉन्‍जेस में विभिन्‍न सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित यह जगहें साफ और सैनिटाइज्‍़ड विश्रामकक्षों, कॅम्प्लिमेंटरी वाईफाई, चार्जिंग पॉइंट्स और कैफे जैसे रेस्‍टोरेन्‍ट्स, आदि जैसी सुविधाओं की पेशकश करती हैं।

सुरक्षित और सस्‍टेनेबल ट्रैवेल के लिये पहली पसंद, NueGo सुरक्षा के कई फीचर्स की पेशकश करता है, जैसे कि सीसीटीवी सर्विलांस, ड्राइवर ब्रेथ एनालाइज़र्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्‍टम्‍स और स्‍पीड लिमिट चेक्‍स जैसे ठोस उपाय। अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये NueGo के कोचेस 25 कठोर सुरक्षा जाँचों से गुजरते हैं, जिनमें मेकैनिकल और इलेक्ट्रिकल, दोनों जाँचें होती हैं। सुरक्षा पर इस प्रकार केन्द्रित होना NueGo को यात्रा के लिये एक पसंदीदा साथी बनाता है, खासकर सुरक्षित यात्रा चाहते वाली महिला यात्रियों के लिये।NueGo की देहरादून से दिल्‍ली, मेरठ और ऋषिकेश सेवा का परिचालन सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलने वाली बसों से होता है। पूरे दिन के लिये कई प्रस्‍थान तय रहते हैं, जिससे यात्रियों को लचीलापन मिलता है। इन मार्गों के लिये विभिन्‍न चैनलों के माध्‍यम से सीट बुक कराई जा सकती हैं। यात्री NueGo की ऑफिशियल वेबसाइट (https://nuego.in/) और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स, जैसे कि NueGo ऐप, रेडबस, पेटीएम और अभी बस से अपने टिकट बुक करा सकते हैं।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अनुच्छेद 370 का स्‍वरूप स्थायी नहीं था।
Next post सासंद राज्य सभा नरेश बंसल ने सदन मे उठाई उत्तराखंड के हित की महत्वपूर्ण मांग