Advertisement Section

शिक्षा में मंचीय कलाओं को शामिल किए जाने पर दिया जोर

Read Time:3 Minute, 57 Second

 

 

देहरादून: नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला द्वारा केएसएम फिल्म प्रोडक्शंस, फ्लो उत्तराखंड और पंचम वेद के सहयोग से देहरादून में चल रहे पांच दिवसीय महिला निर्देशकों के नाट्य महोत्सव के पांचवें और अन्तिम नाटक का मंचन हुआ। इस मौके पर संस्कार भारती की प्रांतीय प्रमुख व गढ़ी कैंट विधायक सविता कपूर ने निर्देशिकाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि फिल्म, रंगमंच व कला के माध्यम में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी बहुत ही उत्साह की बात है।
फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शमशेर मल्ला ने मीडिया को बताया कि इस नाट्य महोत्सव में नाटकों के माध्यम से जीवन के सभी रंग व अभिनय के सभी रसों को दिखाया गया जो दर्शकों को हंसाने, रुलाने और एक स्वस्थ मनोरंजन देने में सफल रहा। इस मौके पर हिमालयीय विश्वविद्यालय के रंगमंच के विभाग अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने शिक्षा में मंचीय कलाओं को शामिल किए जाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि रंगमंच एक ऐसी कला है जो आने वाली पीढ़ी के व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण के साथ-साथ उसे एक बेहतर व्यक्ति के तौर पर तैयार कर सकती है। फ्लो उत्तराखंड की चेयरपर्सन अनुराधा मल्ला ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम को लगातार जारी रखा जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय बनाने का भी प्रयास किया जाएगा। महोत्सव के समापन समारोह के इस अवसर पर 2022 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशिका सृष्टि लखेड़ा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड का भविष्य फिल्म व रंगमंच दोनों के लिए बेहतर है।
समापन समारोह पर हुए संपा मंडल के निर्देशन में हुए नाटक ‘अस्तित्व’ का उद्देश्य किसी भी इंसान या वस्तुओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। अतः नाटक को देख के कोई निष्कर्ष तक ना पहुंचे। हालांकि ये एक सत्य घटना है जो समाज में घटती है, या कहिये कहीं न कहीं घट रही है। तो इस नाटक को लिखने या करने का तात्पर्य यही रहा कि नाटक के परिवार में जितने भी लोग है वो गरीब ही नहीं, बल्कि कहीं न कहीं समाज की दी हुयी बेड़ियों के चपेट में आकर अपने आपको खो चुके हैं।
गौरतलब है कि इस राष्ट्रीय महोत्सव में उत्तर प्रदेश, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड की फिल्म व रंगमंच से जुड़ी अभिनेत्री व निर्देशिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी और पूरे महोत्सव में देश-विदेश के कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रंगमंच, रेडियो व फ़िल्मों से जुड़े कलाकार नवनीत गैरोला, निशांत पवार, आशीष शर्मा, मानवी नौटियाल, मार्टिना मेधी, अंशिका जैन, संपा मंडल व आशीष वर्मा आदि मौजूद रहे।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंडी पारंपरिक तरीके से किया अतिथियों का स्वागत, पहाड़ी टोपी के साथ भेंट किया केदारनाथ का स्मृति चिन्ह
Next post मुख्यमंत्री ने भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी