Advertisement Section

विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

Read Time:2 Minute, 20 Second

देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप के दिशा-निर्देशन पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान वृहद्धस्तर पर संचालित किये जा रहे हैं। स्कूलों में छात्र/छात्राओं द्वारा मतदान के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में गोदभराई कार्यक्रम के तहत् महिलाओं को मतदान एवं मजबूत लोकतंत्र बनाने में  उनके अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत् आज स्वीप की टीम द्वारा जनपद अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों  में  मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना रायपुर मे आंगनवाड़ी केन्द्र नतथनपुर के अंतर्गत गोदभाराई कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने हेतु आयी महिलाओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें  उनके वोट का महत्त्व समझाते हुए बताया गया की अपने मत से वो देश के भविष्य मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है। सेवलाकला 1 एवं सेवलाकला 4 में कार्यकर्ती द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में शासकीय कार्यक्रम बहुउद्देशीय शिविर आदि में मतदाता जागरूकता स्टॉल लगाते हुए कार्यक्रम में आने वाले जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विद्युत निगम के एम.डी ने 20 करोड़ 09 लाख 58 हजार 211 रूपये का लाभांश का चेक कियाभेंट ।
Next post मौके पर लोगों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ