उत्तरकाशी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका चिन्यालीसौर परिसर में आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीड बैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की गारंटी है कि हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विकसित भारत का संकल्प तभी सिद्ध होगा जब हर व्यक्ति समाज के मुख्य धारा में जुडे।
शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका परिसर शिविर में भारत सरकार की विभिन्न केंद्र पोषित योजनाओं पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम आवास, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना आयुष्मान योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम मुद्रा लोन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 2 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चमन लाल,एलम दास को दो दो लाख के चैक वितरित किए गए। 2 लोगो को उज्ज्वला योजना के तहत प्रकाशी देवी संगीता देवी को गैस सिलेंडर चूल्हे वितरण किए गए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उपस्थितजनों को विकसित एवं समृद्ध भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के संकल्प के साथ निश्चित ही देश विकसित और समृद्ध बन सकेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों के लिए मददगार होगी। सभी पात्र व वंचित व्यक्तियों को इस अवसर का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर लगभग 300 लोगों द्वारा प्रतिभग किया गया 07 सहायता समूह के 80 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया,एवं विभिन्न विभागों की स्टाल लगाए गए। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान, विधायक यमनोत्री संजय डोभाल , सुमन बडोनी,विजय बडोनी,पूनम रमोला शीश पल रमोला, चैन सिंह महर ,सोवेंदर बिष्ट,नागेंद्र चैहान,लक्ष्मण सिंह भंडारी बिजेंद्र रावत,उदपाल परमार उपजिलाधिकारी डुंडा बृजेश तिवारी, ,अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह पंवार , ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली सिटी मिशन मैनेजर जगदीश रतूड़ी, विकास , कमल सिंह चैहान सफाई निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी परसुराम सकलानी, डॉ विनोद कुकरेती, आदि उपस्थित थे।