Advertisement Section

सांसद नरेश बंसल ने तनोट राय माता के दर्शन किए व बॉर्डर पर तैनात फौजियों से संवाद किया

Read Time:2 Minute, 25 Second

देहरादून। ’भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने पाकिस्तान बार्डर पर स्थित श्री तनोट राय माता के दर्शन किए व बॉर्डर पर तैनात फौजियों से संवाद किया। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा राजस्थान के जैसलमेर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विख्यात शक्तिपीठ तनोट माता के दर्शन किए व पूरी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने मां तनोट राय के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं देश व प्रदेश की समृद्धि और देश की सीमा पर तैनात सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जांबाज जवानों की सुरक्षा और खुशहाली की कामना की।
सेना व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण ने डा. नरेश बंसल का स्वागत किया। उन्होंने डा. नरेश बंसल को तनोट माता की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित किया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डा.नरेश बंसल ने भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का अवलोकन किया और वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण व सैनिकों से उनका कुशल क्षेम जाना व संवाद किया। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा निभाने वाले सीमा प्रहरियों की बदौलत ही हम सब शांति से जीवन जी रहे हैं। इतना ही नहीं आगे उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर बीएसएफ के जवानों की खुले दिल से सराहना कर उनका हौसला अफजाई किया व सभी जवानो को साधुवाद दिया।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ
Next post उत्तरांचल प्रेस क्लब ने किया फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे का सम्मान