Advertisement Section

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही सीएम का चयन करेंगी हरीश रावत ।

Read Time:2 Minute, 22 Second

देहरादून उत्तराखंड।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही सीएम का चयन करेंगी। साथ ही अब प्रदेश में कोई दलबदल करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा। वर्ष 2016 में हुआ दलबदल उत्तराखंड में आखिरी दलबदल था।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सीएम को लेकर पिछले दिए अपने बयान पर रावत ने रविवार को एक बार फिर सफाई दी।
रावत ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर या तो वो सीएम बनेंगे या फिर घर बैठेंगे। मीडिया के सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि जब तक सोनिया जी का निर्णय नहीं आ जाता, तब तक सीएम को लेकर कयास लगते ही रहेंगे। लेकिन अटल सत्य यही है कि निर्णय सोनिया ही करेंगी। रावत ने कहा कि उत्तराखंड में दलबदल की अब कोई संभावना-आशंका नजर नहीं आती। दरअसल, वर्ष 2016 में जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए थे, वो ही भाजपा में कहां खुश रहे? इस चुनाव में जिस प्रकार भाजपा की दुर्गति हुई है, उसे देखते हुए कोई दलदबल के बारे में सोचेगा भी नहीं। इसलिए मेरा मानना है कि वर्ष 2016 को दलबदल उत्तराखंड में हुआ अंतिम दलबदल था। रावत ने कहा कि कांग्रेस तो 48 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन मैं चाहूंगा कि भाजपा को भी कुछ सम्मानजक सीटें मिल ही जाएं। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष का भी कुछ मजबूत होना जरूरी है। रावत ने कहा कि वैंसे तो कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, लेकिन कोशिश होगी कि बसपा, यूकेड़ी समेत अन्य दलों को भी साथ लेकर चले। प्रदेश के हित से जुड़े मुद्दों पर सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकराय होना भी जरूरी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और धर्म संसद के संयोजक यति नरसिंहानंद गिरी ने अपनी हत्या की आशंका जताई ।
Next post भाजपा वर्तमान दौर में चुनाव परिणामों को लेकर आ रही सशंकित नजर ।