Advertisement Section

राजपुर क्षेत्र में गुलदार ने 12 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, दून अस्पताल में भर्ती

Read Time:1 Minute, 50 Second

देहरादून। देहरादून में राजपुर क्षेत्र में गुलदार ने 12 वषीय बच्चे पर हमला कर दिया। घायल बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार शाम लगभग 6 से 6.30 बजे के बीच, चीड़ों वाली खाला, रिस्पना नदी के जंगल झाड़ी क्षेत्र में गुलदार द्वारा 12 वर्षीय बच्चे निखिल, पुत्र शेर बहादुर पर हमला किया गया, जिसमें उनके सर पर चोट आई। निखिल अपने साथियों के साथ जंगल झाड़ी क्षेत्र में लकड़ियां बीनने गया था, जब ये घटना हुई। घटना की सूचना पर तत्काल वन विभाग के टीम के साथ स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। राजपुर क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने के संबंध में थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देशित किया गया है, साथ ही वन विभाग के टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित इलाकों में लोगों को गुलदार के हमले के प्रति सावधान किया जा रहा है। निखिल को दून अस्पताल में इमरजेंसी में एडमिट किया गया है। प्राथमिक उपचार के पश्चात् सीटी स्कैन किया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार सिटी स्कैन नॉर्मल है। बालक सामान्य दशा में है।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मोरारी बापू ने नाथद्वारा में भगवान शिव की 369 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन किये
Next post संस्कृति के संरक्षण में सहायक सिद्ध होते हैं मेलेः सांसद अजय टम्टा