Advertisement Section

ब्रांड इंडिया और डिजिटल और स्मार्ट इंडिया का निर्माण हम सभी के लिए गौरव की बात: राज्यपाल

Read Time:4 Minute, 10 Second

 

 देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 31वें कन्वर्जेंस इंडिया और 9वें स्मार्ट सिटी एक्सपो में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की ब्रांड इंडिया और डिजिटल और स्मार्ट इंडिया का निर्माण हम सभी के लिए गौरव की बात है। यह एक्सपो भविष्य की प्रौद्योगिकी, नवाचार और सतत विकास का आधार केंद्र के रूप में है।


राज्यपाल ने कहा कि बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियों के मद्देनजर पूरी दुनिया सतत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों लिए एक ठोस विकल्पों की ओर देख रही है। यह विश्वव्यापी बदलाव न केवल पारिस्थितिक चुनौतियों की प्रतिक्रिया है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा से होने वाले आर्थिक और सामाजिक लाभों की स्वीकृति भी है। उन्होंने कहा की आइए हम नवाचार और नई तकनीकों के उपयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें। जहां रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है वहां हमारी सबसे गंभीर चुनौतियों के समाधान पैदा होते हैं। हमें अपनी शक्ति का एहसास करते हुए, यह सुनिश्चित करना चाहिए की हमारा शहर, हमारा समाज और हमारा ग्रह आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रहे।

दिल्ली में आयोजित एक्सपो में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड भी प्रतिभाग कर रहा है ।  राज्यपाल द्वारा सभी प्रतिभाग करने वाले शहरों के प्रतिभागियो को शुभकामनाएँ दी गई तथा उनके द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया .देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड मोहेदय को देहरादून स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विषय में अवगत कराया गया ।

राज्यपाल द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के स्टाल्स और परियोजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की गई , उन्होंने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा 16 परियोजनाओं को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जा चुका है . उन्होंने उपस्थित देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की ।

राज्यपाल द्वारा 2023 के ग्लोबल इंवेस्टर सममिट के सर्लतापूर्वक सम्पन्न होने कि उपरांत भविष्य मैं उन्नति एवं उत्तराखण्ड के विकास की नयी संभावनाओ के दृष्टिगत एवं सभी को देवभूमि उत्तराखंड की आद्यतिक्मिकता एवं प्राकृतिक सुन्दरता का भ्रमण करने हेतु आमन्त्रित किया।

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सभी स्मार्ट सिटी द्वारा दिल्ली में स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो 2024 का आयोजन की जा रहा है। एक्सपो 17 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।उद्घाटन समारोह में सर्गे चेरेमिन ( minster of the govt of mascow, head of Department for external economics & International Relations of Moscow)  एवं  नीलाचल मिश्रा ( Partner and Head of government & public Services, KPMG in India ) उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अंकिता भंडारी न्याय-दो-यात्रा निकाली गई
Next post प्रत्येक आंगनबाडी पर खर्च होगी एक-एक लाख की धनराशि