देहरादून: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढत बाजार के तत्ववाधान में एवं साध संगत के सहयोग द्वारा श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का 357 वां पावन प्रकाश पर्व गुरुद्वारा रेस कोर्स के खुले पंडाल में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में मनाया गया l हजारों क़ी संख्या में संगत ने गुरु महाराज को मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया l
प्रातः श्री सुखमनी साहिब एवं नितनेम, शब्द चौकी एवं अरदास के पश्चात भाई हरदियाल सिंह जी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने आसा दी वार का शब्द “तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर वीखे भव लयो ” का गायन कर संगत को निहाल किया l हजुरी रागी भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द ” हम एह काज जगत मो आये ” हजूरी रागी भाई नरेंदर सिंह जी ने शब्द ” गुरसिखां मन बधाइयाँ जिन मेरा सतगुरु डीठा राम राजे “, भाई प्रधान सिंह जी, हजूरी रागी गु. गुरु नानक दरबार, कोलम्बो वालों ने शब्द ” तिन धन्य जने दी माओ आये सफल से ” काका गुरजोत सिंह, देहरादून वालों ने शब्द “, जाउ तउ प्रेम खेलन का चाउ ” भाई कँवरपाल सिंह जी ने शब्द “, प्राणी परम् पुरख पग लागों ” का गायन कर संगत को निहाल किया lभाई चरणजीत सिंह हजूरी रागी जी ने “अपने सेवक की आप पैज रखाई ” का गायन कर संगत को निहाल किया lज्ञानी शमशेर सिँह जी., हैड ग्रंथी गु. श्री गुरु सिंह सभा ने गुरु महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु साहिब जी के जीवन प्रेम, संतोख, एवं त्याग की भावना से भरा हुआ था बैसाखी वाले दिन अमृतपान करवा कर जात पात के भेदभाव को खत्म कर दिया l आप ने 14 जंग लड़ी और सभी में जीत प्राप्त की l अपना सम्पूर्ण जीवन एवं परिवार को देश की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया l बच्ची कृत जोत कौर ने शब्द ‘राजन के राजा महाराजन के महाराजा’ का गायन किया ।काका जसकरण सिंह जी ने शब्द “राजन के राजा महाराजन के महाराजा ” का गायन किया l
भाई अर्शदीप सिंह नी हजुरी रागी गु. श्री पोंटा साहिब वालों ने शब्द “वाहों वाह गोबिंद सिंह आपे गुर चेला”का गायन कर संगत को निहाल किया lपंडाल को सुन्दर फूलों एवं लाइट से सजाने की निष्काम सेवा स. मनजोत सिंह सपुत्र स. चरणजीत सिंह जी चन्नी ने की l श्रद्धांलूयों ने जलपान के स्टाल अमृत वेले से लगा रखे थे l संगत के लिए अटूट लंगर की सेवा संगत एवं सेवदारों की जा रही थी l इस अवसर पर सिख सेवक जत्था, गुरमत प्रचार सभा, बेबे नानकी सेवक जत्था, गुरु घर की क्लास, यूनाइटेड सिख फेडरेशन आदि गुरु घर की सेवा कर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त कर रहे थे lकैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी जी ने मत्था टेक गुरु जी का आशीर्वाद लिया एवं संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दीराज्य मन्त्री देवेंदर भसीन जी गुरु चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद ग्रहण किया एवं संगत को गुरपर्व की बधाई दी राज्यमंत्री विश्वास डाबर जी ने संगत को गुरपूर्व की बधाई दी l. देविंदर सिंह मान जी को गुरु घर से सरोपा भेंट किया गया lकांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना जी ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी।
जनरल सेक्रेटरी स. गुलज़ार सिंह जी ने बताया कि रात्रि का दीवान गु. श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में 6.15 बजे से 9.30 तक सजेगा जी l
इस अवसर पर गु. श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपप्रधान चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, सेवा सिंह मठारु, गुरदीप सिंह टोनी, देवेंदर सिंह भसीन, गुरप्रीत सिंह जोली, देवेंदर पाल सिंह मोंटी, हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह,बलजीत सिंह सोनी, राजिंदर सिंह राजा, गुरविंदर सिंह सेठी, अजीत सिंह, जसविंदर सिंह गोगी, भगत सिंह,हरप्रीत सिंह,कृपाल सिंह, रणजीत सिंह, बजिन्दर पाल सिंह, आदि उपस्थित थे l मंच का संचालन देवेन्दर सिंह भसीन, सतनाम सिंह एवं सेवा सिंह मठारु ने किया