Advertisement Section

विभागीय मंत्री जोशी ने ली ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक

Read Time:2 Minute, 39 Second

देहरादून। सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभाग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, एन.आर.एल.एम.ए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आदि अन्य योजनायें), राज्य पोषित योजनाओं (मेरा गाँव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना तथा वाह्य सहायतित योजना (एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना) को लेकर भी अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पार्थ लाभार्थी तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को ग्राम्य विकास में वित्तीय वर्ष 2023 -24 के विभाग द्वारा स्वीकृत बजट को मार्च 2024 तक ससमय खर्च करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कहा कि पूरे प्रदेश में कुल 1283 अमृत सरोवर बनाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा ग्राम्य विकास द्वारा मार्च 2024 तक 97 और अमृत सरोवरों का निर्माण कर पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सचिव राधिका झा, अपर सचिव आनन्द स्वरूप आदि उपस्थित रहे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post टीएचडीसी इंडिया ने उपराष्ट्रपति से प्राप्‍त किया स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड
Next post कार्यक्रम में ट्राइलॉग संस्था ने सम्पूर्ण रामायण का नाट्य रूप में किया मंचन