देहरादून उत्तराखंड : पहाड़ जाने वाले सावधान! तेवर बदल रहा है मौसम, यहां गिरेंगे ओले और बर्फ
बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर अब भी भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है और कंचनगंगा से पहले ही हाईवे पर भारी ग्लेशियर (Glaciers) आने से पुलिस टीम और अन्य प्रशासन व रेस्क्यू दल पैदल ही बर्फ के बीच धाम तक पहुंच पा रहे हैं. चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) को कुछ ही हफ्तों के बाद शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू हो रही हैं, तो एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. पहाड़ों में ओले और बर्फ बरसने के आसार एक बार फिर बन गए हैं, तो आपको भी सतर्क रहने की ज़रूरत है. जानिए तमाम
देहरादून. उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में 23 और 24 फरवरी को बर्फबारी, बारिश और तेज़ हवाओं से जुड़ा यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान ओलावृष्टि के आसार हैं और मैदान इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है. यही नहीं, 3500 मीटर से ज़्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान भी दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ था, लेकिन मंगलवार से राज्य भर में मौसम में बदलाव की आहट है और इस बीच चारधाम यात्रा के शुरू होने की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक कवायद भी शुरू हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस तरह की स्थितियां बन रही हैं. विभाग का यह भी कहना है कि 25 फरवरी तक मौसम के तेवर बदले रहेंगे और इसके बाद मौसम फिर सामान्य होना शुरू हो जाएगा. 23 यानी आज बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान दिया गया है, जबकि कहीं कहीं आंधी व ओलावृष्टि तक हो सकती है. इस दौरान मैदानी हिस्सों में भी कहीं कहीं बारिश होगी. वहीं, 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे ज़िलों में मौसम खराब रह सकता है.
सीमांत क्षेत्र में पारा लुढ़का
एक खबर की मानें तो मुनस्यारी में मौसम के 11वें हिमपात के बाद यहां पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया. मानसरोवर यात्रा पथ में गुंजी के आगे कई जगहों समेत दारमा और व्यास घाटी के गांवों में ताज़ा बर्फबारी से ग्रामीणों की समस्याएं फिर एक बार बढ़ गई हैं. इधर, मौसम के ताज़ा अपडेट के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों की तरफ जाने वालों को सतर्क रहने की हिदायतें जारी की गई हैं और प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू
चारधाम यात्रा शुरु होने में जहां अब कुछ माह ही शेष रह गए हैं, वहीं इसकी तैयारियों को लेकर पुलिस भी यात्रा व्यवस्था में जुटती दिख रही है. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने चमोली मुख्य बाजार से बद्रीनाथ धाम तक यात्रा मार्ग के तमाम बैरियरों व चौकियों का निरीक्षण किया और संबंधित क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को यात्रा काल के दौरान पुलिस व्यवस्था को लेकर अभी से रोडमैप बनाने के निर्देश दिए.
मौसम फिर ले रहा है करवट उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में 23 और 24 फरवरी को बर्फबारी, बारिश और तेज़ हवाओं से जुड़ा यलो अलर्ट किया जारी ।
Read Time:4 Minute, 23 Second