Advertisement Section

दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई ने 147 बलिकाओ ट्रैकसूट वितरित किए

Read Time:4 Minute, 1 Second

देहरादून। दिगम्बर जैन महासमिति, समृद्धि इकाई देहरादून द्वारा जीजीआईसी इंटर कॉलेज, कौलागढ़ में बालिकाओं को ट्रेक सूट वितरण के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत जैन (ध्वजारोहणकर्ता )दिनेश जैन (चित्र अनावरणकर्ता) संचित जैन मनोज जैन (दीप प्रज्वलन कर्ता) मुनेंद्र स्वरूप जैन नवीन जैन रहे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक सचिन जैन ने कहा कि संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है जिसके अंतर्गत ट्रैकसूट वितरण ड्रेस वितरण वृक्षारोपण धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना आदि कार्य करती रहती है
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष जैन जनता ज्वेलर्स ने की इस अवसर पर स्कूल के 147 बालिकाओं को ट्रैकसूट वितरित किए गए।
इस अवसर पर संचित जैन मुनेंद्र स्वरूप जैन महेंद्र जैन नवीन कुमार जैन सतीश कुमार जैन सुकुमालचंद जैन पार्षद समिधा गुरंग ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई  सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लगातार अग्रणीय कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत ट्रैकसूट स्टेशनरी आदि छात्र-छात्राओं को वितरित करती है यह इकाई देहरादून में ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में सबसे बेहतर कार्य कर रही है और यह संस्था सब संस्थाओं के लिए प्रेरणा है
इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत  सोशल मीडिया के नुकसान और फायदे पर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया..
इस अवसर पर मुनेन्द्र स्वरूप जैन (केंद्रीय प्रभारी) , नवीन कुमार जैन (आंचलिक मंत्री) दिगंबर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल, सतीश चंद्र जैन (संभाग्य मंत्री दिगंबर जैन मां समिति देहरादून संभाग) , सुनील जैन (संभाग के अध्यक्ष दिगंबर जैन महासम्मती देहरादून संभाग)
फकीरचंद जैन, अजय जैन, पीयूष जैन, राजेश जैन, अजय जैन, डॉ एसके जैन, अशोक जैन, एस सी जैन, मधु जैन, बालेश् जैन, रचना जैन, सुनीता जैन,  विषद जैन, विनय कुमार जैन, बीना जैन, रचना जैन, निखिल जैन, स्कूल शिक्षिकाएं ,सागर गुरंग, राजकुमार तिवारी उपस्थिति रही.
समान नागरिक संहिता(यूसीसी) के ड्राफ्ट को उत्तराखंड कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। रविवार को सीएम आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में ड्राफ्ट का विधेयक तैयार कर विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी दे दी गई। अब आगामी छह फरवरी को आयोजित विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक पेश किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विश्व कैंसर दिवस पर महिलाओं की स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की गई
Next post यूनिफार्म सिविल कोड ड्राफ्ट को कैबिनेट की मंजूरी