Read Time:1 Minute, 26 Second
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कैबिनेट बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई है। 6 फरवरी को विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6 बजे आयोजित कैबिनेट की बैठक में यूसीसी का ड्राफ्ट पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद मंत्रिमंडल ने बिल को विधानसभा के पटल पर रखे जाने का अनुमोदन दिया। सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अगुवाई वाली यूसीसी मसौदा समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी को मसौदा सौंपा था। यूसीसी मसौदा पैनल में सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रमोद कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल भी शामिल थीं।
0
0