Advertisement Section

यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों के स्वजनों की चिंता बढी ।

Read Time:2 Minute, 42 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।

यूक्रेन में रूसी सैन्य हमलो के बाद वहा पढ़ाई कर रहे छात्रों के स्वजनों की चिंता बढ़ गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उत्तराखंड के छात्रों को लाने के सम्बंध में विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में होने की जानकारी देकर इस चिंता को कम करने की कोशिश की हैं लेकिन युद्ध के हालातों के बीच स्वजनो की चिंता अधिक बढ़ गयी है ।
उत्तराखंड के करीब 60 छात्रों के यूक्रेन में फसे होने का अनुमान है यूक्रेन पर रूस ने गुरुवार की सुबह हमला कर दिया हैं। इसको लेकर उत्तराखंड के छात्र चिंतित है। इसी क्रम में सीएम ने प्रदेश के अभिभावकों से ढढास बढाया तथा केंद्र से संपर्क कर हर सम्भव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा यूक्रेन में फसे हर एक उत्तखण्डी को सही सलामत लाने को हमारी सरकार प्रतिबद्ध है इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरतंर संपर्क में है ।
नैनीताल निवासी पूर्व विधायक डॉक्टर एन एस जंतवाल व कुमाऊँ विश्विद्यालय इतिहास विभागअध्यक्ष प्रोफेसर सावित्री केड़ा जंतवाल की बेटी उर्वशी भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गयी है प्रो0 जंतवाल के अनुसार उर्वशी से लगातार बात हो रही है लेकिन युद्ध शूरु होंने के होने के बाद चिंता बढ गयी है उन्होंने कहा की अभी तक सरकार की तरफ से छात्रों को लाने के सम्बंध में कोई आधिकारिक सूचना नही मिली है सरकार को चाहिए की जल्द छात्रों को स्वदेश लाने के का इंतजाम करें। प्रो0 जंतवाल के अनुसार उनकी बेटी यूक्रेन की इवानो फ्रेकिव्स्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रही हैं और 10 दिसम्बर 2021 को ही नैनीताल से यूक्रेन गयी है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉक्टर गीता खन्ना से मुलाकात की जताई बच्चों की सुरक्षा की चिंता ।
Next post यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार अपनी पूरी ताकत झोंके । कांग्रेस इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है।