Advertisement Section

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार अपनी पूरी ताकत झोंके । कांग्रेस इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है।

Read Time:1 Minute, 52 Second

  श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड

जैसा कि ज्ञात हो कि विगत सप्ताह ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी ने समय रहते मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पत्र लिखकर आग्रह किया था कि भारत के सभी नागरिकों को जो यूक्रेन में हैं, उन्हें युद्ध शुरु होने से पहले ही सकुशल स्वदेश लाया जाए किंतु हमेशा की भांति राज्य व केंद्र सरकार ने प्रतिपक्ष के इस अहम सुझाव को हल्के में लिया।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में फंसे हुए बच्चों एवं नागरिकों को जल्द सकुशल भारत वापसी के लिए आग्रह किया है ।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि “भारत सरकार भारत के सभी नागरिको व पढ़ाई कर रहे बच्चों को जो यूक्रेन में फँसे हैं,उन्हें सकुशल घर पहुंचाने के लिए भारत सरकार अपनी पूरी ताकत झोंके”

पार्टी ने कहा कि हमें अपनी भारत की सरकार पर पूर्ण भरोसा है कि वे विदेश मामलों के इस महत्वपूर्ण मामले मे भारत की विदेश नीति को कायम रखेंगे,कांग्रेस इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों के स्वजनों की चिंता बढी ।
Next post राजभवन में फूलदेई’ के आयोजन से होगा वसन्तोत्सव का शुभारम्भ। ‘फूलों की होली’ सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम।