Advertisement Section

लखवाड़ बाँध परियोजना का कार्य बंद रखा, धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा

Read Time:2 Minute, 37 Second

देहरादून। लखवाड-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति लि. के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर की अध्यक्षता में मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा गया और लखवाड बाँध परियोजना का कार्य बंद रखा गया। धरना प्रदर्शन के पहले दिन कार्य बंद करवाते ही निगम व तहसील प्रशासन आनन-फानन में परियोजना स्थल पर पहुँचे व कार्य शुरु करवाने के लिए दबाव बनाने लगे जिस पर सभी बेरोजगार युवा आक्रोशित हो उठे और कार्य शुरू करवाने का विरोध किया तत्पश्चात लखवाड परियोजना के महाप्रबंधक सुजीत कुमार द्वारा वार्ता का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर द्वारा अपनी बात रखी गई कि बाँध प्रभावित प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को निगम में स्थायी रोजगार दिया जाए और जब तक जलविद्युत निगम भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी नहीं कर देता तब परियोजना का संपूर्ण कार्य बंद रहेगा और धरना प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा।
प्रभावित क्षेत्र के प्रबुद्धजन शूरवीर तोमर, गजेंद्र तोमर व भरत सिंह तोमर ने बेरोजगार युवाओं का पूर्ण समर्थन किया और कहा कि हम सब बेरोजगार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने अपनी-अपनी बात रखते हुए कहा कि जब युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाता तब तक पूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया नहीं निकलवाता तो बेरोजगार युवा व उनके परिजनों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का भी पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में संदीप तोमर, गोल्डी, विवेक,मनीष,अमन, जयदीप, जयवीर,संजय, राकेश, अनीत, सुरेश, तरुण, अजय रजत, कपिल तोमर आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post संजय जाजू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण किया
Next post स्वास्थ्य विभाग को हरिद्वार जिलें में मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश