विकासनगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात के नेतृत्व में तहसील विकासनगर में उत्तराखंड की सनातन संस्कृति बचाने हेतु प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नव प्रभात ने कहा कि सदन में वह विधायक लिव इन रिलेशनशिप का समर्थन कर रहे हैं जो नबब के अंतर्गत आते ही नहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समान आचार संहिता में स्त्री पुरुष को बिना विवाह किये साथ रहने को कानूनी मान्यता दिया जाना भारतीय संस्कृति, नैतिक चलन एवं देवभूमि की सनातन मान्यता के विरुद्ध है ।इससे आम आदमी की भावनाएं आहत हुई हैं। यह पवित्र वैवाहिक जीवन की मान्यता परंपरा को नष्ट कर देगा। उन राज्यपाल महोदय से मांग की गयी कि इस बिल में तुरंत संशोधन हेतु विधानसभा को संदर्भित किया जाय।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, पीसीसी मेंबर संजय जैन, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर, शमी प्रकाश,कितेश जायसवाल सुरेंद्र शर्मा ,अनीता शर्मा, सुमन लता एडवोकेट ,राजीव शर्मा, भास्कर, विजय सूर्यांश, महबूब ,समून मिर्जा, डीके बनर्जी, संदीप भटनागर शराफत अली, निरंकार शर्मा, विनय जायसवाल, नेम, सरफराज एडवोकेट, राकेश राठौर, बलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।