श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड । यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडी छात्रों की स्वदेश वापसी के लिये टिहरी के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता किशोर उपाध्याय भी सक्रिय हो गये हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में उत्तराखंड के 188 छात्र फंसे हुए हैं जिनकी सकुशल वापसी के लिये भारत एवं उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिये हैं उन्होंने स्वयं भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कंद्रीय विदेश मंत्री के साथ ही उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी इस संदर्भ में बातचीत कर छात्रों को एयरलिफ्ट करने का सुझाव दिया है, उन्होंने इस बारे में यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी बातचीत की।
पूर्व विधायक व भाजपा नेता किशोर उपाध्याय ने कहा कि यूक्रेन में जारी युद्ध के चलते बड़ी संख्य में उत्तराखंडी छात्र फंसे हुए हैं एसे में उनके अभिभावकों का चिंतित होना स्वाभाविक है, उनकी चिंता में भारत एवं उत्तराखंड सरकार की भी शामिल है। छात्रों की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये गये प्रयासों की उन्होंने सराहना की।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया कि यूक्रेन में फंसे करीब 200 छात्रों को स्वदेश लाने के लिये प्रदेश सरकार अपने खर्चे पर विमान भेजने का प्रयास करे। उपाध्याय ने इस बारे में केंद्रीय विदेश मंत्री के साथ ही सांसद अनिल बलूनी से भी बात कि।
उपाध्याय ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों से कहा कि खारकिव में फंसे उत्तराखंडी छात्रों को मास्को के रास्ते से एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। खारकिव से मास्को की दूरी महज 200 किमी ही है। उपाध्याय ने अभिभावकों से धैर्य बनाये रखने की अपील की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार छात्रों को स्वदेश लाने का हर संभव प्रयास कर रही है।