Advertisement Section

पेड़ से टकराई बच्चों को ले जा रही स्कूल बस! छात्रा की हुई मौत ।

Read Time:2 Minute, 47 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटना और हाथों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो वही देहरादून से विकासनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अनियंत्रित होकर एक बस पेड़ से जा टकराई। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला के एक निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों को लेकर जा रही बस अचानक पेड़ से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में स्कूल की एक छात्रा (12) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ छात्रों को हल्की चोटें आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

वहीं, घायल छात्रों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है
पुलिस के मुताबिक बाड़वाला स्थिति एक प्राइवेट स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से करीब 40 बच्चों को लेकर जा रही थी। जलालिया पीर के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गई। बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में कोहराम मच गया। दुर्घटना में स्कूल की छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। उसी दौरान बस एक पेड़ से टकरा गई। प्रथम दृष्ट्या में पता चला है कि एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। साथ ही बस चालक भी अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल बेहोश है। पुलिस द्वारा इस घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post
Next post महादेव के इस मंदिर में खीर खाने मात्र से ही होती है संतान सुख की प्राप्ति।