Advertisement Section

कार खाई में गिरी, छह लोगों की मौत

Read Time:2 Minute, 2 Second

देहरादून। टिहरी जिले के अंतर्गत नैनबाग क्षेत्र में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कार उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आ रही थी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा बीती रात टिहरी जिले में नैनबाग यमुना पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कार नंबर यूके-07-9607 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग एक ही परिवार के हैं। जो परिवार के ही बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून ले जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। परिजनों को जब बीती देर रात उनकी लोकेशन नहीं मिली तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई और बुधवार को खाई से छह शव बरामद किए। हादसे में मरने वालों की पहचान 30 साल के प्रताप, उसके 28 साल के छोटे भाई राजपाल, राजपाल की 25 साल की पत्नी जशीला, 38 साल के मुन्ना, 35 साल के विनोद और 28 साल के वीरेंद्र के रूप में हुई है। यह सभी उत्तरकाशी जिले के मोरी के रहने वाले थे। यह लोग उत्तरकाशी से देहरादून की तरफ आ रहे थे, अचानक ड्राइवर ने कार पर संतुलन खो दिया और कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्य के चार जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी, धामी कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय
Next post जमरानी बांध परियोजना को सैद्धांतिक सहमति देने पर महाराज ने जताया आभार