Read Time:1 Minute, 9 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।
टिहरी जिले के प्रतापनगर विकासखंड के ओण पट्टी के देवल में महाशिवरात्रि पर लगने वाले दो दिवसीय मेले का आज शुभारंभ हो गया है मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने किया महाशिवरात्रि पर आज सुबह से ही भगवान ओणेशवर महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है अपने आराध्य देव ओणेशवर महादेव के दर्शन करने के लिए दूरदराज के साथ ही प्रवासी लोग भी भगवान ओणेशवर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे हैं मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही साथ मेले में कई दुकानों के साथ ही बच्चों के लिए चरखी झूलों से मेला स्थल सजा हुआ है मेले का समापन कल होगा
0
0