Advertisement Section

3 करोड़ की लागत से पुरकुल में क्षेत्र में बनेगा सामुदायिक भवन

Read Time:5 Minute, 55 Second

 

 

देहरादून। जनपद कि ऋषिकेश व मसूरी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं गणेश जोशी ने शिलान्यास किया। इन कार्यों के तहत सामुदायिक भवन के अलावा पार्कों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। मसूरी विधानसभा के पुरकुल गांव में आयोजित समारोह में माननीय कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित रहकर इन परियोनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तीन करोड़ की लागत से पुरकुल में प्राधिकरण के माध्यम से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से क्षेत्र की जनता को आने वाले समय में लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज राज्य में विकास की गंगा बह रही है।इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, उद्यान अधिकारी आशाराम जोशी, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत, सुरजीत रावत, अवर अभियंता सुनील उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीरसिंह चैहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के सफल संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि14 बीघा-ढालवाला की संकरी गलियों में ई रिक्शा,आटो रिक्शा, विक्रम मनमाने ढंग से शार्टकट के चक्कर में प्रवेश कर रहे हैं जिससे कि 14 बीघा-ढालवाला के आवासीय  क्षेत्रवासियो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण उक्त क्षेत्र में हर समय जाम की  स्थिति  बनी  रहती है। आये दिन जाम से छात्र -छात्राओं,महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों  को आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं।कई बार वाहनों के आगमन से बुजुर्ग,बच्चे व महिलाएं  चोटिल हो चुके हैं साथ ही दुपहिया वाहनो के तीब्र गति पर भी लोग चोटिल हो रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष  शूरबीर सिंह चैहान ने कहा कि  समस्याओं  से निजात पाने के लिए  उक्त क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु संगठन द्वारा पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र भेज दिया गया है।बैठक में नये सदस्यों गोविन्द सिंह जेठूडी,भगवान सिंह सुरियाल एवं जगदम्बा प्रसाद भट्ट का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक में शीला रतूडी,उमा डियुन्डी  पुष्पा उनियाल,महालक्ष्मी बिजल्वाण विरेन्द्र सिंह कृषाली,हृदय राम सेमवाल,विशालमणि पैन्यूली, खुशहालसिह राणा,विजेन्द्र सिंह रावत,यशपाल चैहान,राजेन्द्र सिंहभंडारी,शिवदयाल उनियाल, घनश्याम नौटियाल,शंकरदत्त पैन्यूली, सुन्दरसिंह गुसांईं, जयपालसिंह नेगी, गोपालदत्त खण्डूड़ी,सौकार सिंहअसवाल, चन्दनसिंह बिष्ट,मोहन सिंह रावत,भोला सिंह बिष्ट,कृष्ण कुमार वर्मा,कैलाशचन्द्र पैन्यूली,प्रेमसिंह चैहान,पूर्णसिंहचैहान, संग्रामसिंह राणा,सी.एस.मनवाल,भगवानसिंह राणा,अब्बलसिंहचैहान,नरेन्द्रभूषण  डोभाल,अरविन्द तोमर,हंस लाल असवाल,पी डी डिमरी, जगमोहन  थलवाल,सहदेव लाटियान,सुन्दरलाल बिजल्वाण, प्रवीन उनियाल,बलवीरसिह पंवार,गोरा सिंह पोखरियाल, प्रेमसिह मस्तवाल,ओम प्रकाश थपलियाल,अनुसूया पैन्यूली आदि उपस्थित थे। बैठक  के अन्त में स्वतंत्रता  संग्राम सेनानी घुरक सिंह चैहान के सुपुत्र,मसूरी विधान सभा  क्षेत्र  के पूर्व विधायक राजेन्द्र शाह के छोटे भाई पौलिटेक्निक से सेवा निवृत्त शिक्षक सुरेन्द्र सिंह चैहान  एवं  सेवा  निवृत्त  शिक्षिका  उषा गैरोला के आकस्मिक निधन पर  उनकी आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप के पास पुल बनाने की घोषणा की
Next post देश में लागू हुआ नागरिकता संशोधन अधिनियम, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना