Advertisement Section

एमडीडीए की 108वीं बोर्ड बैठक आयोजित, 998 करोड़ का बजट किया गया पास

Read Time:2 Minute, 13 Second

देहरादून। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की 108 वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राधिकरण का कुल 998 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान की गई। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सभागर में सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम को नगर निगम देहरादून को हैंडओवर किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम देहरादून के अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्टनगर का पहले संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा, अगर मौके पर कोई कार्य अधूरा मिलता है तो उसे पूर्ण करने के उपरांत उक्त को नगर निगम को हैंडओवर किया जाएगा।
बैठक में नक्शों से संबंधित कुल 60 प्रकरण आये, जिनमें रिसोर्ट, होटल, फार्म हाउस, व्यावसायिक भवनों से जुड़े प्रकरण शामिल रहे। गुण-दोष के आधार पर इन प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में प्राधिकरण कार्यालय के लिए 2 इन्नोवा, 1 स्कार्पियो व एक जेसीबी भी क्रय करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अपर सचिव आवास अतर सिंह, वित्त विभाग से उपसचिव दीप्ति सिंह, मुख्य नगर नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव, नगर निगम से उपनगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, पेयजल निजम के अधीक्षण अभियंता, प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, समस्त सहायक अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रधानमंत्री ने रुद्रपुर बाईपास खंड की आधारशिला रखी
Next post सभी कार्मिक नई कार्यसंस्कृति अपनाएंः त्रिपाठी