Advertisement Section

माला राज्य लक्ष्मी शाह 26 मार्च को करेंगी नामांकन दाखिल

Read Time:3 Minute, 21 Second

देहरादून। भाजपा की टिहरी लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 26 मार्च को नामांकन करेंगी। उनके नामांकन व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजि की गई। बैठक में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी विनय रोहिल्ला ने बताया कि 26 तारीख को टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन के लिए महानगर देहरादून कार्यालय से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर घंटाघर चैक से पलटन बाजार होते हुए हर्ष उल्लास एवं ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन के लिए डीएम कार्यालय को जाएंगी। साथ ही यह भी बताया गया कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र कई संस्कृतियों से विद्यमान है सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर एक नया संदेश देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति लेते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस नामांकन रैली में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित होने वाले हैं। हम सब कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सहयोग के माध्यम से हजारों की संख्या में एकत्रित होकर इस नामांकन प्रक्रिया में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्याशी के नामांकन में जितना ज्यादा से ज्यादा जोश कार्यकर्ताओं में होता है वह आने वाले चुनाव परिणाम पर भी एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। साथ ही इसमें अपने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों की अहम भूमिका रहेगी।
कार्यक्रम में लोकसभा के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, लोकसभा संयोजक रमेश चैहान रायपुर विधायक उमेश शर्मा का कैंट विधायक सविता कपूर ने वर्तमान में सुनील उनियाल गम विनय गोयल सीताराम भट्ट कमली भट्ट रविंद्र जुगराण महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र कल्याण महानगर उपाध्यक्ष सुनील शर्मा विनय उनियाल उमा नरेश तिवारी संकेत नौटियाल प्रदीप कुमार अक्षत जैन आशीष शर्मा विपिन खंडूरी रंजीत सेमवाल शाकून उनियाल मनीष पाल देवेंद्र बिष्ट अर्चना बागड़ी सभी मंडल अध्यक्ष राहुल लारा सभी मंडलों के कार्यकर्ता लोकसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड व एसजेवीएन ने सतर्कता अधिकारियों के लिए किया कार्यशाला का शुभारंभ
Next post नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, पहले दिन 5 नामांकन पत्र लिए गए