Advertisement Section

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यूक्रेन से लौटे बच्चों से की मुलाकात ।

Read Time:2 Minute, 26 Second

 श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।

देहरादून। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं का भारत सुरक्षित वापस लौटना जारी है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यूक्रेन से लौटे बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व और भारत सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में ही उत्तराखंड के कई छात्र फंसे हुए हैं। जिसको लेकर सीएम पुष्कर धामी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं और सरकार ने छात्र -छात्राओं की वापसी के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यूक्रेन से लौटे बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भारत सरकार के प्रयासों से ही संभव हो पाया कि आज हमारे बच्चे युद्ध जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों से भी सकुशल वापस लौटे हैं। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 629 भारतीयों को लेकर शनिवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचे । वायुसेना ने यह जानकारी दी। दरअसल, रूसी सेना के हमले के मद्देनजर यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एक भारतीय राजा का उपकार जो पोलेंड आज भी नही भूला ।
Next post आपरेशन गंगा के तहत अब तक कुल 11000 के ज्यादा लोग वापस लाए गए ।