Advertisement Section

वाहन चोरी अभियुक्त के कब्जे से लगभग 85 लाख रू0 कीमत का 16 टायरा डम्फर किया बरामद

Read Time:5 Minute, 47 Second

 

देहरादून। मेवात (नूहु) हरियाणा के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया है। वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को 12 घंटे के अन्दर दिल्ली हरियाणा बार्डर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 85 लाख रू0 कीमत का 16 टायरा डम्फर बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिये ट्रक की नंबर प्लेट पर पीला रंग कराकर पहचान छिपाने का प्रयास किया गया था। घटना में शामिल गिरोह का सरगना अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही हैं। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड सहित विभिन्न प्रांतांे में वाहन चोरी के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्तों द्वारा पूर्व में विकासनगर क्षेत्र में भी डम्फर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से अभियुक्त चोरी के डम्फर को नरेला दिल्ली में इंडस्ट्रियल एरिया में छोडकर फरार हो गये थे। 26 मार्च को वादी मौ0 सारिक पुत्र स्व0 शकूर निवासी छोटा रामपुर, पो0ओ0 रामपुर कला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून द्वारा थाना सहसपुर में लिखित सूचना दी कि 25 मार्च की देर रात्रि मंे उनके 16 टायरा डम्फर सं0 रू यू0के0-07-सीबी-9843 को उनके चालक द्वारा छोटा रामपुर जीपी स्फेयरिंग फैक्ट्री के पास लाकर मेन रोड पर खडा किया था, जिसे रात मे अज्ञात चोरांे द्वारा चोरी कर लिया गया। प्राप्त तहरीर पर थाना सहसपुर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन चोरी की घटना के त्वरित अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही सहसपुर पुलिस तथा एसओजी ग्रामीण की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी प्राप्त की गई।
पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों से पुलिस टीम को घटना में मेवात, हरियाणा के गैंग के शामिल होने की जानकारी मिली। जिस पर तत्काल अलग-अलग टीमों को गैर प्रान्त दिल्ली, हरियाणा व अन्य सम्भावित स्थानों को रवाना किया गया। इसी बीच पुलिस टीम को स्थानीय मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि, डम्फर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त उक्त डम्फर को काटने के लिये नूंह मेवात हरियाणा ले जा रहे हैं तथा पुलिस से बचने के लिये उनके द्वारा डम्फर की नम्बर प्लेट को बदलकर उस पर पीला पेंट किया गया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल एक अभियुक्त मुशताक पुत्र फज्जू उर्फ फजुरुद्दीन निवासी बडेड, 145 मेवात कारी, थाना पुन्हाना, जिला नूहु, हरियाणा को दिल्ली हरियाणा बार्डर हाईवे पर स्थित बंकोली गांव से घटना में चोरी किये गये डम्फर के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त आरिफ पुत्र मौज खान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ में अभियुक्त मुशताक द्वारा बताया गया कि घटना में फरार अभियुक्त आरिफ उनका गैग लीडर है, उनके द्वारा पूर्व में उत्तराखण्ड, हरियाणा, उ0प्र0, हिमांचल से कई ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गृह सचिव दिलीप जावलकर ने लोकसभा चुनाव व कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की
Next post रील कंपीटीशन में हिस्सा लेकर मतदान के प्रति करें जागरूक और जीतें इनाम