Advertisement Section

हरीश रावत की बातों से लगता है की उनका मनोबल टूट गया है । कैलाश विजयवर्गीय ।

Read Time:2 Minute, 7 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। मतगणना की तैयारियों और रणनीति को लेकर सोमवार के बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें बीजेपी ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गीय के आने से कांग्रेस को डर सता रहा है कि बीजेपी मतगणना के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है। हरीश रावत ने तो कांग्रेसियों को सावधान रहने तक को कहा है। वहीं हरीश रावत के डर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी को जोड़तोड़ की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड के आने पर इस आशंका को जाहिर किया है।वहीं इस बारे में जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनका सामान्य दौरा है, लेकिन पता नहीं क्यों कांग्रेस और मीडिया उनके इस दौरे को इतना महत्व दे रहे हैं। बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी रही है तो फिर कांग्रेस में इस तरह की क्यों हलचल है। कांग्रेस तो वैसे ही घुटने टेक चुकी है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी सरकार बना रही है, इसीलिए उन्हें इस तरह की बेकार की बातें नहीं करना चाहते है। इसके बाद भी यदि वे इस तरह के बयान दे रहे है तो ये उनकी नामसझी को दर्शाता है। कांग्रेस अब इस प्रदेश से जाने वाली स्थिति में है। हरीश रावत जिस तरह की बात कर रहे ह। उससे पता चलता है कि उनका मनोबल टूट गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हरीश रावत ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की दी हिदायत ।
Next post सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा समाज सेवा के लिए उत्कृस्ट कार्य करने वाली महिलाओ को किया सम्मानित ।