Advertisement Section

पीएम मोदी 11 अप्रैल को आईडीपीएल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे 

Read Time:1 Minute, 35 Second

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज आईडीपीएल मैदान में भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना पर आज पूजा की गई। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आना उत्तराखंड के लिए एक उत्सव की तरह है। वह देवभूमि को अपना परिवार मानते है। उन्होने कहा कि भाजपा का पांचों लोकसभा सीटों पर कोई मुकाबला नहीं है। उन्होने कहा कि लोग दलों और पार्टियों से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री मोदी को विजयी बनाएंगे।
भाजपा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। चुनावों के मद्देनजर पीएम का यह 10 दिन में उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने नैनीताल विधानसभा सीट के तहत रुद्रपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद 11 अप्रैल को मोदी फिर ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी का गठन
Next post पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में गिरा, आठ लोगों की मौत