Advertisement Section

वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरें जा रही है बढ़ने ।

Read Time:2 Minute, 17 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरें बढ़ने जा रही है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार मोटर वाहनों के थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम रेट को संशोधित करते हुए एक ड्राफ्रट नोटिफिकेशन जारी किया है। इन्हें फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 के लिए लाया गया है। कोरोना महामारी के चलते यह फैसला दो सालों से रुका हुआ था। 

नई दरों के मुताबिक 1000-सीसी की प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2,094 रुपये का रहेगा। 1000 से 1,500 सीसी इंजन वाली गाड़ियों के लिए प्रीमियम रेट 3,416 रुपये, जबकि 1,500 सीसी से ऊपर वालों कारें के लिए 7,897 रुपये का प्रीमियम लगेगा।

इसी तरह 150 सीसी-350 सीसी के बीच के दोपहिया वाहनों पर 1,366 रुपये का प्रीमियम लगेगा। जबकि 350 सीसी से ज्यादा इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए 2,804 रुपये का खर्च आएगा।

माल ले जाने वाले पब्लिक कमर्शियल वाहनों के लिए वाहन भार के आधार पर प्रीमियम 16,049 रुपये और 44,242 रुपये के बीच होगा। निजी कमर्शियल वाहनों के लिए प्रीमियम 8,510 रुपये से 25,038 रुपये के बीच होगा।

नई कारों के लिए तीन साल के सिंगल प्रीमियम को संशोधित किया गया है और अब इसकी कीमत 6,521 रुपये से 24,596 रुपये के बीच होगी। इसी तरह नए दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम इंजन के आधार पर 2,901 रुपये से 15,117 रुपये के बीच होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की प्रेरणा तथा संरक्षण में तैयार की गई नन्दा पत्रिका उत्तराखण्ड की महिलाओं को समर्पित ।
Next post देहरादून चुनाव परिणाम आने की शुरुआत देहरादून की राजपुर सीट से हो सकती है, शूरू।