Advertisement Section

अपने सपने संस्था के जरूरतमंद बच्चों ने आर्ट के माध्यम से मतदान करने के लिए लोगों को किया जागरूक

Read Time:2 Minute, 29 Second

देहरादून। अपने सपने संस्था सुभाषनगर देहरादून स्थित कार्यालय स्थल पर संस्था के जरूरतमंद बच्चों ने आर्ट के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर बच्चों ने मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया। इस बीच संस्था के बच्चों ने जागरूकता एवं हर किसी के जीवन मे मतदान के महत्व को अपने कला से बताने की कोशिश किया।
  बच्चों ने मतदान के प्रति स्लोगन और आर्ट के माध्यम से अपने कला को प्रदर्शित कियेफ इसी क्रम में मेरे भविष्य के लिए मम्मी पापा वोट देने जरूर जाना छोटे से बच्चे सुदीश की आर्ट ने लोगो का दिल जीत लियाफ मतदान जागरूकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अजित, सूरज, अनूप, अर्जुन, विजय, अमित, अनुष्का, संध्या, मुस्कान, दीपांशु , अजय , जैनब, आदि बच्चों ने अपने विचार आर्ट के माध्यम से प्रकट किये। आयोजित इस जागरूकता अभियान में  अपने सपने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि समाज का हर वर्ग  चुनाव को केवल चुनाव ही न समझे इसे महापर्व के रूप में मनाए। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के भविष्य के लिए मतदान देने जरूर जाये, जिससे यही बच्चे देश के उज्जवल भविष्य में अपना अहम योगदान दे। कार्यक्रम के अंत मे अरुण कुमार ने सहयोग के लिए जानवी, सोनाक्षी, मुस्कान, चांदनी, माधुरी, कमल, देवानंद का आभार प्रकट किया। आयोजित कार्यक्रम में अपने सपने संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ,संस्था वालेंटियर दीप्ति पुरोहित, रिया नौटियाल, अंजलि सेमवाल, दीपशिखा,  प्रशांत चंदेल, सौम्या, रूपांशी, मानशी, केशव एवं संस्था के बच्चे आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की
Next post एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए