Advertisement Section

उत्तराखंड के पांचों सीटों खिलेगा कमलः डा. निशंक

Read Time:3 Minute, 52 Second

 

उत्तरकाशी। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़कोट में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए बड़कोट को अपनी कर्म भूमि बताया। शनिवार को बड़कोट में माला राज्यालक्ष्मी शाह के चुनाव प्रचार करने बड़कोट पहुंचे पूर्व सीएम डा निशंक का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जनसभाओं में जनता को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है और वो इन चुनावों में पाँच की पाँचों सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री जी के संकल्प ष्अबकी बार 400 पारष् को साकार करने जा रही है।
उन्होंने कहा है कि बड़कोट मेरी कर्म भूमि रही है और बड़कोट क्षेत्र से मुझे बड़ा आशीर्वाद मिला है यहां के लोगों का मुझे जो स्नेह मिला है वह आगे भी मिलता रहे यही आशा करता हूं। डॉ निशंक ने केंद्र  की योजनाओं को गिनाते हुए कहा की पहली बार मोदी जी ने गरीब की चिंता की है। पीएम मोदी प्रत्येक गरीब की चिंता कर रहे हैं, उन्होंने कोरोना काल में देश को सुरक्षित रखने के लिए पूरी ताकत के साथ कम और 140 करोड़ देशवासियों को फ्री में वैक्सीन लगवाई है तथा गरीबों को आज भी फ्री राशन दे रहे हैं। जिनके पास आवास नहीं था उन्हें आवास दिया, फ्री शौचालय, फ्री गैस कनेक्शन दिया और यदि किसी की तबियत खराब होती है तो उसके लिए 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा दी जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद ही संभव हो पाया है कि 500 साल बाद और कई लोगों की कुर्बानी के बाद आज राम मंदिर बन पाया है तथा जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर विपक्षी पार्टियां लोगों को डराने का काम करती थी, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाई तो जम्मू कश्मीर में आज लोग शांति से रह रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री (महिला मोर्चा) भाजपा दीप्ति रावत, टिहरी लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं राज्य मंत्री  विनय कुमार रोहिल्ला, जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा ,भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने सभा को संबोधित किया इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सत्ये सिंह राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष भारत रावत ,  जयवीर जायरा,  अतोल रावत , प्रताप रावत, पवन नौटियाल, हरिमोहन, मुकेश टम्टा ,विशालमणि रतूड़ी, भरत रावत, मीनाक्षी रौंटा, सुलोचना गौड़, कमला जुड़ियाल, कृष्णा राणा, प्रवीण रावत, डाक्टर कपिल देव रावत, परशुराम जगूड़ी,  धनवीर रावत, दिनेश बेलवाल, नीरज चैहान आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से हो चुका 94.73 प्रतिशत मतदान
Next post नानकमत्ता हत्याकांड में पुलिस ने दो और षड़यंत्रकारियों सतनाम सिंह और सुलतान सिंह को गिरफ्तार किया