देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महेंद्र भट्ट समेत कई नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई। महेंद्र भट्ट उत्तइस मौके पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। महेंद्र भट्ट वर्तमान में उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। बीजेपी ने उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए महेंद्र भट्ट के नाम के ऐलान कर सबको चैंका दिया था। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। बीती 15 फरवरी को ही महेंद्र भट्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।
बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। इसी साल फरवरी में उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद बीजेपी ने उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को राज्यसभा भेजा है।
उपराष्ट्रपति ने महेंद्र भट्ट, को राज्यसभा सदस्य की शपथ दिलाई
Read Time:1 Minute, 42 Second