श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना कर चुकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है, वो मानते हैं कि देश में कोई दूसरी पार्टी ऐसी नहीं है जो पैन इंडिया स्वरूप ग्रहण करने में सक्षम हो और भाजपा का सशक्त विकल्प लोकतांत्रिक विकल्प प्रस्तुत कर सके, टुकड़े-टुकड़े में कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं। मगर उनके डीएनए में वह सब नहीं है जो कांग्रेस की डीएनए में है।
हरीश रावत रविवार शाम वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा, दिल्ली की ओर जाने की कल्पना मात्र से मेरे पांव मन-मन भर भारी हो जाए, कैसे सोनिया जी के चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था, उनका मुझ पर, देश के शीर्षस्थ सभी कांग्रेसजनों का मुझ पर बहुत बड़ा विश्वास था और हर कोई मुझसे कहता था कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार ले आओगे न!