Advertisement Section

जनप्रतिनिधि बन बैठे गैर लाइसेंसी ठेकेदार -जनता की समस्याओं से नहीं रहा इनका कोई सरोकार

Read Time:1 Minute, 31 Second

 

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक में स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधियों का उदासीन होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आलम यह है कि जनप्रतिनिधि गैर लाइसेंसी ठेकेदार बन चुके हैं जिसके चलते आमजन की समस्या से इनका कोई सरोकार नहीं रह गया है। आमजन अपनी छोटी-छोटी परेशानियों को लेकर संबंधित विभागों के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पाता। नेगी ने कहा कि चिकित्सा- स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, बिजली-पानी आदि के मामले में हो रही परेशानियों को लेकर मोर्चा मुखरता से आवाज बुलंद करेगा। बैठक में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, आर.पी. भट्ट, किशन पासवान, भागवत बिष्ट, भजन सिंह नेगी, प्रवेश तोमर, जगदीश रावत, सलीम मिर्जा, सुरजीत भंडारी, खुर्शीद, रामशरण, सुमेर चंद आदि मौजूद थे।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शक्ति नहर के दोबारा क्लोजर को लेकर बड़े खेल की आशंका
Next post पद्मश्री डॉ. बी.के.एस. संजय जनजागरूकता व्याख्यानों से कर रहे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक