Advertisement Section

बाइक रैली आयोजित कर दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश

Read Time:3 Minute, 45 Second

देहरादून। कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली कावासाकी  माजरा  से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, घंटाघर, राजपुर रोड, ओल्ड मसूरी रोड होते हुए राजपुर रोड के तमतारा कैफे तक आयोजित की गई।  इस बाइक रैली में कावासाकी  के 650 सीसी से  लेकर 1100 सीसी तक के सभी मॉडलो को  राइडर्स ने शामिल किया एवं  पर्यावरण बचाओ और सड़क  सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया।  इस बाइक रैली में देहरादून के  विभिन्न स्थानों से 25  बाइक राइडर्स शामिल हुए। तमतारा कैफे राजपुर रोड के ओनर सुनीता वात्सल्य एवं वरुण नरूला ने  इस रैली को होस्ट करते हुए काफी प्रसन्नता जाहिर की एवं उन्होंने कहा कि हमारा कैफे हमेशा से सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दे रहा है एवं  हम पर्यावरण बचाओ,  सड़क सुरक्षा जागरूकता, वृक्षारोपण,  क्लीन दून- ग्रीन दून  जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान को लोगों तक पहुंचने का कार्य कर  रहे हैं।   हम देख सकते हैं कि देहरादून में विकास के कार्यों को लेकर राजपुर रोड,  सहस्त्रधारा रोड, ओल्ड मसूरी रोड सभी जगह पर सड़क के किनारे  छोटे बड़े पेड़ पौधे को काटा गया है एवं सड़क चैरीकरन का कार्य किया गया है। इन सभी वजहों से देहरादून भी धीरे-धीरे गर्म हो रहा है और पॉल्यूशन भी  शहर में अधिक हो रहा है।  इन सबसे बचने के लिए हमें पर्यावरण को बचाने में अहम योगदान देना होगा और अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे को  इन क्षेत्रों में लगाना होगा। तमतारा कैफे कई संगठनों के साथ मिलकर देहरादून के  माल देवता रोड पर काफी वृक्ष लगाया है एवं इस वर्ष हम बारिश के सीजन में भी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य करेंगे। वहीं बाइक रैली का नेतृत्व करते हुए विनय दरगन जो   एक एकाउंटिंग प्रोफेशनल एवं राइडर है ने कहा कि ष्हमारे इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में  पर्यावरण बचाव,नशे में वाहन चलाने से बचाना,  वाहन चलाने वक्त यातायात नियमों का पालन करना का संदेश देने के साथ-साथ हम उत्तराखंड के सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन को सुरक्षित एवं साफ सुथरा रखने के लिए जन जागरूकता अभियान के लिए कार्य करते हैं। इस बाइक रैली में पीयूष, विनय, परितोष, नीति राज, सुशांत, शशांक, वर्धन, धनंजय, अभिनव, दशमेश, सुमित, सुधांशु, अभिषेक, रचित डोभाल,  ध्रुव, निर्भय, अंकित, शांतनु, आशुतोष सिंह, प्रियांशु झा,  प्रशांत, तनुज, ऋषभ, अभिनव गोयल शामिल हुए ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट समर्पण और कड़ी मेहनत दिखाने वाले 33 सरकारी स्कूलों के 89 से अधिक छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए
Next post देहरादून में बाबा श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली का भव्य स्वागत