देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, गढ़वाल क्षेत्र का प्रवेशद्वार है और स्टर्लिंग मार्बेला देहरादून शहर में लोकप्रिय राजपुर रोड पर स्थित है। स्पेन की लाइफ ओर कल्चर से प्रेरित इस होटल के हर कोने में स्पेनिश और मूरिश आर्किटेक्चर की छाप साफ देखी जा सकती है। सैलानियों की इस आरामगाह की दीवारों और छतों पर स्पैनिश थीम की करीब 500 पेंटिंग्स, फोटोग्राफ और स्कल्पचर्स लगाए गए हैं। स्टर्लिंग मार्बेला देहरादून में 37 यूरोपीयन-शैली के कमरे तथा स्वीट्स हैं, जो आपको असली अंदालुसियन अनुभव प्रदान करेंगे। होटल में ठहरने के हर विकल्प का स्टाइलिश इंटीरियर है जो इसे फैमिली, सोलो ट्रैवलर तथा बिजनेस विजिटर्स के लिए परफेक्ट बनाता है।
होटल का रूफटॉप वैन्यू – ड्रीमर्स रेस्ट्रो यहां आयोजित होने वाले प्राइवेट इवेंट्स तथा रंगारंग नाइटलाइफ के लिहाज से लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। इंडोर तथा आउटडोर स्पेस की खूबियों वाले ड्रीमर्स रेस्ट्रो के मैन्यू में इंडियन और स्पेनिश दोनों तरह की लज़्जतदार पेशकश शामिल हैं। यहां मेहमान पाएया, तापास, तॉरतिया, गज़पाचो तथा सांग्रिया का लुत्फ उठाते हुए लाइव म्युज़िक तथा देहरादून के खुशनुमा मौसम का भी आनंद ले सकते हैं। स्टर्लिंग मार्बेला देहरादून में बहुपयोगी बैंक्वेट स्पेस हैं – एक इंडोर बोर्ड रूम जिसमें 16 मेहमान एक वक्त में आ सकते हैं तथा एक आउटडोर रूफटॉप टैरेस जहां 75 मेहमानों का इंतजाम है और इनमें आत्मीय आयोजनों तथा प्राइवेट मीटिंग्स की जा सकती हैं। विक्रम ललवानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने कहा, “हम स्टर्लिंग मार्बेला देहरादून को पेश करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं, यह स्पेनिश थीम्ड सेटिंग और भारत की सत्कार परंपरा का खूबसूरत मेल है। हमारे लिए देहरादून शहर उत्तराखंड में प्रवेश के लिहाज से महत्पवूर्ण है, और हरिद्वार, मसूरी तथा ऋषिकेश जैसे शहरों के बीच लीज़र और बिजनेस ट्रैवल का बेजोड़ संगम उपलब्ध कराता है।” इंदरजीत सिंह तथा कोमलबीर सिंह, फाउंडिंग पार्टनर्स, मार्बेला होटल्स एंड रेसोर्ट्स, एलएलपी, ने कहा, “हमें अपने ट्रांज़ैक्शन पार्टनर हॉराइज़न कंसल्टिंग के जरिए स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स के साथ गठबंधन करते हुए अत्ति प्रसन्नता हो रही है। हम स्पेन के फीचर्स को अपने होमटाउन में लाना चाहते थे और इस उद्देश्य से हमने दक्षिण स्पेन में मार्बेला की यात्रा की ताकि वहां के आर्किटेक्चर और कल्चर को समझा जा सके। हमने अपने होटल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में आर्किटेक्चर और डिजाइन में स्पेन के तत्वों को ही समाहित किया है। स्टर्लिंग मार्बेला देहरादून ऐसे शानदार डेस्टिनेशन का भरोसा दिलाता है जहां मेहमानों के लिए अद्भुत कल्चरल तथा कलीनरी अनुभवों को जुटाया गया है।” स्टर्लिंग मार्बेला देहरादून में मेहमान असंख्य स्थानीय आकर्षणों और गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। टपकेश्वर महादेव मंदिर, रॉबर्स गुफा, पैराग्लाइडिंग, माइंड्रोलिंग मोनास्ट्री और राजपुर रोड पर शॉपिंग कर सकते हैं । यह होटल मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अन्य स्टर्लिंग रिसॉर्ट्स पहुंचने के लिए एक बहुत ही उत्तम जगह स्थित है।