Advertisement Section

आपत्ति पर आपत्ति लगाकर पत्रावली डाल दी ठंडे बस्ते में

Read Time:1 Minute, 34 Second

 

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग आर.के. सुधांशु से मुलाकात कर संत सोल्जर जनरल हणुत सिंह सेवा ट्रस्ट को पट्टे पर भूमि आवंटित कराने के मामले में पुनर्विचार करने का आग्रह किया, जिस पर श्री सुधांशु ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
नेगी ने कहा कि वर्ष अगस्त 2022 को नगर निगम, देहरादून द्वारा सर्व समिति से प्रस्ताव पारित कर 30 नवंबर 2022 को नगर आयुक्त, नगर निगम के माध्यम से सचिव, शहरी विकास को पत्रावली प्रेषित की गई थी, जिसमें 1597.50 वर्ग मीटर भूमि महानाय, महावीर चक्र विजेता फक्र-ए -हिंद की स्मृति में समाधि स्थल एवं तपसी स्थल हेतु आवंटित करने का आग्रह किया था, लेकिन शासन में बैठे अधिकारियों ने आपत्ति पर आपत्ति लगाकर पत्रावली ठंडे बस्ती में डाल दी थी। नेगी ने कहा कि महानायक जनरल हणुत सिंह की उपलब्धियां का शासन को संज्ञान लेना चाहिए, जिससे जनता को उनके कृत्यों से प्रेरणा मिल सकें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में कुशल वनाग्नि प्रबन्धन हेतु चीड़ पिरूल एकत्रीकरण को मिशन मोड में संचालित किए जाने के निर्देश दिए
Next post कुल कैदियों में केवल 37 प्रतिशत ही है सजायाफता कैदी