Advertisement Section

आज राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ओर विधायकों को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ ।

Read Time:2 Minute, 3 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून विधानसभा चुनाव 2022 के 10 मार्च को आए नतीजों के बाद सोमवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों ने इसके बाद विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई। पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने सबसे पहले शपथ ली। जिसके बाद सविता कपूर, रेखा आर्य, ऋतु खंडूरी ने भी शपथ ली।
विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह भले ही 21 मार्च को आयोजित हो रहा है, लेकिन विधायकों का कार्यकाल जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद से ही शुरु हो गया है। विधानसभा के पूर्व सचिव जगदीश चंद्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद से ही विधायकों का कार्यकाल शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि शपथ की महत्ता यह है कि बिना शपथ के कोई भी विधायक विधानमंडल में नहीं बैठ सकते। इसलिए सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है। राज्य की पांचवीं विधानसभा का गठन 11 मार्च से हो गया है। राजभवन की ओर से 11 मार्च को चौथी विधानसभा के विघटन और पांचवीं विधानसभा के गठन की घोषणा की जा चुकी है। वहीं आज देर शाम तक मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संशय भी दूर हो जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post भाजपा पार्टी नई सरकार में नए युवा चेहरों पर लगा सकती है दांव ।
Next post पुष्कर सिंह धामी पर एक बार फिर पार्टी ने जताया भरोसा धामी बनेगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री।