Advertisement Section

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,छह गंभीर

Read Time:1 Minute, 43 Second

देहरादून। गुरुवार सुबह मसूरी देहरादून रोड भट्टा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद मौके पहची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मसूरी पुलिस के एसआई राजकुमार बरमोला ने बताया देहरादून से सुबह करीब 5.30 बजे के समय कार से तीन युवक और तीन युवतियां मसूरी की ओर आ रहे थे। भट्टा गांव के पास मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। एसआई ने कहा कि सभी घायलों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। वहीं दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है। कार में सवार घायलों के नाम भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नरेंद्र नगर उत्तराखंड, दिलीप सिंह, गिरीश सिंह, मोना पुत्री कविराज, सपना, मीना निवासी नेपाल बताये जा रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी ने उपचुनाव के लिए पांच जुलाई को मंगलौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनावी जनसभा करेगी
Next post पद्मश्री डाॅ. बी.के.एस. संजय ने मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई