Advertisement Section

गुरु पूर्णिमा पर वैश्य फाउंडेशन ने किया पौधारोपण

Read Time:3 Minute, 17 Second

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एक पेड़ माँ के नाम पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने हरबंस कपूर द्वार बिंदाल पुल स्थित पर महाराणा प्रताप मूर्ति के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर रहीं। उन्होंने पौधारोपण कर संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए पर्यावरण को हराभरा रखें। उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाऊंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एक सराहनीय कार्य है।
वृक्ष हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक हैं। उन्होंने स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल ने कहा पर्यावरण स्वच्छ रह सकें और बीमारियों से बचाव हो सकें, इसके लिए पौधारोपण जरूरी है। आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा की इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालां को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा। प्रकृति को बचाने के लिए आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा सीट के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रदेश सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ मधु जैन, सचिन जैन, अशोक गुप्ता, महेश गुप्ता, नितिन जैन, प्रवीण अग्रवाल, राहुल चैहान, निकुंज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सरकारी विभागों में रिक्त विभिन्न पदों पर और तेजी से होगी नियुक्ति की प्रक्रिया
Next post दून में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन