Advertisement Section

ब्राह्मण समाज महासंघ ने धूमधाम से मनाया पांचवा स्थापना दिवस

Read Time:2 Minute, 17 Second

देहरादून। नगर के एक दर्जन ब्राह्मण घटक संगठनों के संयुक्त ब्राह्मण समाज महासंघ, उत्तराखंड द्वारा स्थानीय दर्शनलाल चैक में स्तीथ पंचायती  मंदिर में अपना पांचवां स्थापना दिवस विश्व शांति एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिविधान से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित ब्राह्मण जनों द्वारा विश्व शांति एकता व सद्भाव की मंगल कामनाएं की गई। महासंघ के संरक्षक पंडित सुभाष चन्द जोशी व पंडित लाल चंद शर्मा द्वारा अपने प्रवचन में कहा कि ब्राह्मण समूचे विश्व के कल्याण की कामना करता है। उनका जीवन प्राणी मात्र के हित के प्रति सदैव समर्पित रहता है। ब्राह्मण कोई जाति नहीं, वरन एक दर्शन है। ब्राह्मण से सदैव समाज को एक नई दिशा प्रदान की है। पंडित राम प्रसाद गौतम, रामप्रसाद उपाध्याय, पंडित थानेश्वर उपाध्याय, महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता, महामंत्री शशि शर्मा, पूर्व प्रवक्ता डा.वी.डी.शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। महासंघ के संगठन मंत्री मनमोहन शर्मा के सौजन्य से मंदिर परिसर में नीम व आंवले के वृक्षों का रोपण किया गयां। समारोह में उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं को भी वृक्षों का वितरण भी किया गया। समारोह में मुख्यरूप से उपरोक्त के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, पंडित शशिकांत दूबे, रूप चंद शर्मा, महेश कोठारी, पुरुषोत्तम गौतम, अवनीश शर्मा, शालिग्राम पौडेल आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शशि शालिनी कुजूर ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमंडल का कार्यभार ग्रहणकिया
Next post उत्तराखंड क्रांति दल के 46वें स्थापना दिवस पर दल के केंद्रीय कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन