Advertisement Section

कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हरीश रावत की हार का जिम्मेदार ठहराया ।

Read Time:2 Minute, 39 Second

 

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून :-  उत्तराखंड कांग्रेस में रुक रुककर बगावती सुर उभरते जा रहे हैं। अभी टिकट बेचने का मामला शांत हुआ ही था कि हरीश रावत की सीट से फिर से बवाल शुरू हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए तत्काल प्रदेश प्रभारी को हटाने की मांग की। बुधवार को लालकुआं नगर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने विस चुनाव में कांग्रेस व हरीश रावत की हार के लिए कांग्रेस हाईकमान व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान स्वयं हरीश रावत को जीतते हुए देखना नहीं चाहता था। हाईकमान द्वारा बार-बार अन्य प्रभारियों को उत्तराखंड की तमाम सीटों पर भेजकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने का काम किया। उन्होंने व्यथा सुनाते हुए कहा कि टिकट वितरण से पूर्व जब उन्हें दिल्ली बुलाया गया तो वहां मौजूद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपालन का व्यवहार चौंकाने वाला था। दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने आप को बचाने के लिए हार का ठीकरा मोदी मैजिक पर फोड़ रहे हैं जो सही नहीं है, उन्होंने कहा कि यदि मोदी मैजिक था तो ऊधमसिंह नगर में कांग्रेस को इतनी सीटें कैसे मिली। हल्द्वानी व अल्मोड़ा में पीएम मोदी आए वहां भी कांग्रेस जीती।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पूर्व विधायक राजकुमार के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को बढ़ती मंहगाई को लेकर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।
Next post मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत तैनात सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 500 रूपया प्रतिदिन किया ।