देहरादून, 28 अगस्त। रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में बीती 31 जुलाई को आई आपदा को 28 दिन बीत चुके है, लेकिन अभी तक केदारनाथ पैदल यात्रा पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाई है. साल 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जब इतने दिनों तक केदारनाथ पैदल मार्ग नहीं खुल पाया है. केदारघाटी की आपदा का खामियाजा कहीं न कहीं स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि इस आपदा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराई है.
अभी भी कई लोग लापता
बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में बारिश ने जमकर कहर बरपाया था. केदारनाथ पैदल मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके अलावा सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक ऋषिकेश-केदारनाथ नेशनल हाईवे भी टूटा हुआ पड़ा है. इस आपदा में कई लोगों की मौत हुई थी और कई लोग अभी भी लापता है.
सरकार और प्रशासन का प्रयास
वर्तमान हालत को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा कब अपनी पटरी पर लौटेगी और पहले ही तरह बाबा केदार के दर पर भक्तों की भीड़ लगेगी. हालांकि सरकार और स्थानीय प्रशासन अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है कि सितंबर महीने के पहले हफ्ते तक केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरुस्त कर लिया जाए. ताकि भक्त पहले की तरह आसानी से बाबा केदार के दर पर पहुंच सके.
श्रद्धालुओं को लौटना पड़ा वापस
केदारघाटी आपदा के एक हफ्ते बाद सरकार ने हेलीकॉप्टर से तो केदारनाथ यात्रा शुरू कर दी थी, लेकिन पैदल मार्ग से जाना मुश्किल थी. हालांकि अब कुछ लोग पैदल मार्ग से जैसे-कैसे केदारनाथ धाम पहुंच रहे है. लेकिन कुछ श्रद्धालुओं ऐसे भी है, जो रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी और आसपास के क्षेत्रों से ही वापस लौट गए. क्योंकि टूटी सड़कों की स्थिति देखकर उनकी केदारनाथ धाम जाने की हिम्मत नहीं हुई.
केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा दो चरणों में होती है. यात्रा का पहला चरण कपाट खुलने से लेकर मॉनसून सीजन की शुरुआत तक होता है. इस दौरान चारधाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते है. इस बार भी पहले चरण में सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम में पहुंचे थे.
वहीं यात्रा का दूसरा चरण मॉनसून के बाद सिंतबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होता है. मॉनसून के दौरान बहुत कम संख्या में तीर्थयात्री चारधाम में आते है. क्योंकि इस दौरान पहाड़ों पर बारिश के साथ-साथ लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ जाता है. दूसरे चरण को यात्रा को लेकर स्थानीय व्यापारी भी काफी उत्साहित रहते है, लेकिन केदारघाटी की आपदा से बाद से ऐसा लग रहा है कि केदारनाथ धाम इस बार सितंबर महीने में भी सूना रहेगा.
कब पूरी तरह से खुलेगा मार्ग पता नहीं
ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सुमित श्री कुंज को पहले उम्मीद थी कि बारिश के तुरंत बाद हर साल की इस बार भी उनका कारोबार फिर से गति पकड़ेगा, लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा ने उनकी कमर तोड़कर रख दी है. रोजाना 15 से 20 गाड़ियों की बुकिंग कैंसिल हो रही है. इस सीजन में केदारनाथ यात्रा सही तरीके से चलेगी भी या नहीं, इसको लेकर वो कुछ नहीं कह सकते है.
पांच दिनों से बंद था बदरीनाथ मार्ग
सुमित श्री कुंज ने ये जरूर बताया कि लोग केदारनाथ की बुकिंग कैंसिल करवा कर बदरीनाथ जा रहे हैं, लेकिन बदरीनाथ का रास्ता भी पांच दिनों से बंद था. इससे भी उन्हें काफी नुकसान हुआ है. साल 2013 की आपदा के बाद से भक्तों का ट्रेंड केदारनाथ धाम की तरफ सबसे ज्यादा देखा गया. हर उम्र के भक्त बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंचे रहे है.
क्या कहते हैं अधिकारी: रुद्रप्रयाग जिले के अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाड की माने तो हम इस बार मार्ग को और अधिक चौड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग जगह पर पुश्ते लगाए जा रहे हैं. फिलहाल जो मार्ग खुला है, उसमें थोड़ी सी कठिनाई आ रही है. मार्ग जल्द बने इसके लिए 300 कर्मचारी और लगभग उनके ऊपर 10 अधिकारी काम कर रहे है.