Advertisement Section

गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

Read Time:2 Minute, 10 Second

यमकेश्वर, 30 अगस्त। यमकेश्वर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में 30 अगस्त को विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में तरुण सभा (युवा संसद) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा संसद सत्र में प्रतिभाग किया गया एवं संसद सत्र का शुभारंभ किया गया।

शुक्रवार को आयोजित यूथ संसद के दौरान छात्राओं ने जनता के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संसदीय परंपराओं की समझ और ज्ञान की परखने के अलावा उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करना था। संसद सत्र की कार्यवाही एक घण्टे चली, इस दौरान सांसदों के द्वारा कई सवाल पूछे गए जो लोकहित एवं जन सामान्य से संबंधित थे। लोकसभा स्पीकर कुमारी अदिति के द्वारा बताया गया कि संसद सत्र में कुल 10 प्रश्न पूछे गए एवं एक धन विधेयक पास किया गया। स्पीकर के द्वारा ये भी बताया गया कि सत्र की अगली कार्रवाई कल 31 अगस्त को भी जारी रहेगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा, डॉ राम सिंह सामंत, डॉ पूजा रानी, डॉ विनय कुमार पांडे, डॉ उमेश त्यागी, डॉ सुनील देवराडी, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ गिरिराज सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन युवा संसद के नोडल अधिकारी डॉ गिरिराज सिंह के द्वारा किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित अकादमिक गतिविधि में नीति निर्माण बूट कैंप का आयोजन
Next post दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का एक और मौका, जानिए क्या है मिड एंट्री स्कीम