Advertisement Section

रैगिंग से परेशान दो छात्राओं के अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी से अपनी बेटियों के प्रवेश निरस्त करने की मांग की

Read Time:2 Minute, 41 Second

सेलाकुई, 2 सितंबर। राजावाला रोड स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में नवप्रवेशी छात्राओं का सीनियर छात्राओं द्वारा जबरन रैगिंग किये जाने का मामला सामने आया है। नवप्रवेशी छात्राओं के विरोध करने पर सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं की वीडीयो बनाकर उन्हे ब्लैकमेल करने की धमकी दी है। यही नहीं एक सीनियर छात्रा के पिता यूनिवर्सिटी में तैनात हैं। नवप्रवेशी छात्राओं के अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को अपनी बेटियों के प्रवेन निरस्तकर उनके द्वारा यूनिवर्सिटी में जमा की गयी फीस आदि समस्त देयक व दस्तावेज वापस करने की मांग की है।

डाकपत्थर निवासी यूजेवीएनएल कर्मी विशाल गुप्ता व मुनब्बर हुसैन ने राजावाला रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी के प्रबंधन को पत्र लिखा है। जिसमें विशाल गुप्ता ने कहा कि उसकी बेटी ने इसी वर्ष बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। जबकि मुनब्बर हुसैन की बेटी ने बीबीए प्रथम वर्ष मे प्रवेश लिया है। बताया कि पिछले दस दिनों से दो सीनियर छात्रायें उनकी रैकिंग लेकर शारीरिक, मानसिक रूप से उन्हे प्रताडित कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटियों ने रैगिंग का विरोध किया तो दोनों छात्राओं ने उनकी बेटियों की वीडीयो बनाई और ब्लैकमेल करते हुए कहा कि तुम्हारी फोटो ऐसी साइट पर डालेंगी कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। बताया कि सीनियर छात्राओं में एक के पिता यूनिवर्सिटी में कर्मचारी हैं। जिसकी धौंस देकर दोनों छात्रायें उन्हे यूनिवर्सिटी से निकलवाने का षडयंत्र रच रही हैं। दोनो अभिभावकों विशाल गुप्ता व मुन्नबर हुसैन ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से अपनी बेटियों का प्रवेश निरस्त कर उनके द्वारा जमा की गयी तमाम तरह की फीस, दस्तावेज आदि को लौटाने की मांग की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में जल्द होगी 391 एएनएम की भर्ती, 18 सितंबर से शुरू होगा वेरिफिकेशन
Next post प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के दो हजार, वन आरक्षी के 600, सिंचाई विभाग में स्केलर के पदों पर होगी भर्ती