Advertisement Section

गढ़वाल विवि पहुंचे मेजर दिग्विजय रावत, छात्रों से किया संवाद, सफलता का मंत्र किया साझा

Read Time:2 Minute, 41 Second

श्रीनगर, 2 सितम्बर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में कीर्ति चक्र विजेता मेजर दिग्विजय सिंह रावत का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया. अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के संयोजन में बिड़ला परिसर के एसीएल सभागर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन प्रो हिमांशु बोड़ाई ने की. इस अवसर पर मेजर दिग्विजय सिंह रावत के पिता विश्वविद्यालय खेल विभाग के पूर्व कर्मचारी दिगम्बर सिंह रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. विश्वविद्यालय ने मेजर रावत व उनके पिता को अंगवस्त्र आदि भेंट किये.

इस अवसर पर मेजर दिग्विजय सिंह रावत ने विश्वविद्यालय में अपने पढ़ाई के दौरान के पलों को साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कड़ी मेहनत और निरन्तर प्रयास ही सफलता का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए छात्र एक लक्ष्य बनाकर उस दिशा में कड़ी मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने शिक्षकों, सीनियरों के साथ साझेदारी की भावना के साथ जुड़ें. उनके अनुभवों से सीखने का प्रयास करें. इस दौरान उन्होंने सेना के दौरान के अपने अनुभवों को भी साझा किया. इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो महावीर सिंह नेगी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा मेजर दिग्विजय हमारा गर्व हैं. उनकी वीरता और सहास से हर क्षेत्रवासी गदगद है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो बोंड़ाई ने कहा उन्होंने मेजर दिग्विजय को बचपन से अब तक देखा है. उनका व्यक्तित्व ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है. इस असवर पर प्रो आशुतोष गुप्त ने मेजर दिग्विजय का विस्तृत परिचय व उपलब्धियां बताई. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश नेगी ने किया. मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो दीपक कुमार ने धन्यवाद भाषण दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के दो हजार, वन आरक्षी के 600, सिंचाई विभाग में स्केलर के पदों पर होगी भर्ती
Next post पीजी कॉलेज नई टिहरी में छात्रों ने जड़ा ताला, छात्रों का आंदोलन